20 गणेश चतुर्थी शायरी

किसी भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश भगवान की पूजा किया जाता है गणेश भगवान की कृपा तो हमेशा उनके भक्तो पर बनी रहती है तो भक भी अपने भगवान को प्रश्न करने के लिए हमेशा उनकी पूजा - अर्चना बड़ी धूमधाम से करते है वैसे तो भारत को त्यौहार का देश कहा जाता है इसमें हर त्यौहार का एक विशेष दिन होता है उस दिन उस त्यौहार को लोग मनाते है लोग एक दूसरे को गणेश भगवान के स्टेटस शायरी के जरिए शुभकामना देते है और गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते hai यहाँ हम आपके लिए एकदम नया गणेश चतुर्थी शायरी लेकर आए है जिससे आप अपने प्रियजनो को शुभकामना दे सकते है
ganesh-chatuthi-shayai


गजाननंभूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्। उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे, भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं, आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे. हैप्पी गणेश चतुर्थी
सुख-सम्पति मिले, मिले ख़ुशी-शांति अपार, आपका जीना सफ़ल हो, जब आप आएँ गणेश जी के द्वार. हैप्पी गणेश चतुर्थी
जय गणपति सद्गुण सदन, करि वर बदन कृपाल | विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल हैप्पी गणेश चतुर्थी
भगवान् गणेश की कृपा आप पर बनी रहे हरदम. हर कार्य में सफलता मिले और जीवन में न आएँ कोई गम. हैप्पी गणेश चतुर्थी
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है। हैप्पी गणेश चतुर्थी
मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है, हँसी खुशी का संकेत है, प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है, मेरे दोस्त के रूप में आप है गणेश की आशीषों का संकेत। हैप्पी गणेश चतुर्थी
जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है, जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है, जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है, ऐसे देवों देव को प्रणाम हैप्पी गणेश चतुर्थी
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यार जब कभी भी कोई आई मुसीबत मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला हैप्पी गणेश चतुर्थी
ढोल-ताशों का जोर है, भजन में भक्त भाई-विभोर है, गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है। हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में, विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन, हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण।
सुखा करता जय मोरया, दुःख हरता जय मोरया, कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता जय मोरया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया। हैप्पी गणेश चतुर्थी
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास, मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास। हैप्पी गणेश चतुर्थी
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, तुझमें ज्ञान-सागर अपार, प्रभु कर दे मेरी नैया पार। हैप्पी गणेश चतुर्थी
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों से सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना हैप्पी गणेश चतुर्थी
आते बड़ी धूम से गणपति जी, जाते बड़ी धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी। हैप्पी गणेश चतुर्थी
आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू। हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्होने ही तो संभाला है। हैप्पी गणेश चतुर्थी
हर दिल में गणेश जी बसते है, हर इंसान में उनका वास है, तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार सबके लिए खास हैं।      हैप्पी गणेश चतुर्थी
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी पूजा को धूमधाम से मानिये और यहाँ बताये गए विशेष से अपने प्रियजनों को शुभकामनाए भेजिए मेरी तरफ से आपको और आपकी पुरे परिवार को गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाए भगवान गणेश सभी पैर अपनी कृपा दृस्टि बनाये रखे।


Post a Comment

Previous Post Next Post